सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

व्यवस्था का ECOSYSTEM

महंगाई से त्रस्त जनता को संन्यास का सपना आ रहा है, संन्यासी को खजाने का, जनता के खजाने को दबाए बैठे नेताओं को जेल का

मंगलवार, 22 नवंबर 2011

भूख, भीख और उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी अपने बयान पर कायम है। उन्हें पक्का  विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में भीख मांगने जाते हैं। भीख का संबंध भूख से ही है।
वो भिखारियों को भीख देते हैं और पूछते हैं कहां के रहने वाले हो।संयोग कहिए उन्होंने आज तक उन्हें जो भी भिखारी मिले, उत्तर प्रदेश के ही मिले।
उनके सवाल का जवाब उत्तर प्रदेश का एक भिखारी दे सकता है। कैसे देखिए
राहुल---कब तक महाराष्ट्र जाकर भीख मांगते रहोगे?
भिखारी--जब तक रोटी छीनी जाती रहेगी। जब तक भूख लगती रहेगी।
राहुल--कब तक भूख लगती रहेगी?
भिखारी--जब तक आप लोगों की सत्ता की भूख नहीं मिटती। जब तक आप लोग वोट की भीख मांगते रहोगे। जब तक आप लोगो हमारी भूख के साथ सियासत करते रहोगे?

रविवार, 20 नवंबर 2011

ऐसी भीड़ देखी नहीं...

दिल्ली में आडवाणी की रैली में वैसी  भीड़ नहीं जुटी, जिसकी उम्मीद रथ यात्रा की समाप्ति पर आडवाणी जी ने की होगी। वजह चाहें जो भी रही हो। लेकिन आडवाणी जी ने कहा-ऐसी भीड़ उन्होंने अपने अब तक के राजनीतिक कैरियर में नहीं देखी। इसका मतलब क्या निकाला जाय?
क्या आडवाणी जी खुद को तसल्ली दे रहे थे?

शनिवार, 19 नवंबर 2011

सुख भरे दिन बीते रे भैया...

भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व संचार मंत्री सुखराम को पांच साल की कैद की सज़ा।
तीन लाख की रिश्वत और पांच साल के लिए अंदर।
यानि सुख भरे दिन बीते रे भैया...

नई फिल्म जल्द आ रही है

15 साल बाद
पटकथा-स्क्रीनप्ले--विनोद कांबली
कलाकार--विनोद कांबली, अजहरुद्दीन और 1996 के विश्व कप सेमी फाइनल के अन्य कलाकार (कइयों को अभी साइन नहीं किया जा सका है)
खूबी--मारधाड़ कम, आंसू ज्यादा
मीडिया पार्टनर--सभी न्यूज चैनल्स
प्रोमो जारी


शनिवार, 12 नवंबर 2011

स्वामी अग्निवेश को मिला ज्ञान

स्वामी को आखिरकार ज्ञान मिल गया। हर संत को अलग-अलग जगह ज्ञान मिलता है। स्वामी अग्निवेश को बिग बॉस के घर में ज्ञान की प्राप्ति हुई। तभी तो झगड़ों के घर से बाहर निकलते ही सुलह की बात करने लगे। बिग बॉस के घर से निकलते ही किया ऐलान--अन्ना हजारे से मांगूंगा माफी। यानि  बिग बॉस के घर को गलत समझने वाले अब ये जान लें कि ये घर इतना बुरा भी नहीं है। ये घर एक संत तक को बदल सकता है।