मंगलवार, 22 नवंबर 2011

भूख, भीख और उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी अपने बयान पर कायम है। उन्हें पक्का  विश्वास है कि उत्तर प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में भीख मांगने जाते हैं। भीख का संबंध भूख से ही है।
वो भिखारियों को भीख देते हैं और पूछते हैं कहां के रहने वाले हो।संयोग कहिए उन्होंने आज तक उन्हें जो भी भिखारी मिले, उत्तर प्रदेश के ही मिले।
उनके सवाल का जवाब उत्तर प्रदेश का एक भिखारी दे सकता है। कैसे देखिए
राहुल---कब तक महाराष्ट्र जाकर भीख मांगते रहोगे?
भिखारी--जब तक रोटी छीनी जाती रहेगी। जब तक भूख लगती रहेगी।
राहुल--कब तक भूख लगती रहेगी?
भिखारी--जब तक आप लोगों की सत्ता की भूख नहीं मिटती। जब तक आप लोग वोट की भीख मांगते रहोगे। जब तक आप लोगो हमारी भूख के साथ सियासत करते रहोगे?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें